कटी कुइयां आजम नगर में गंदगी की समस्या महापौर से मिले लोग !
कटी कुइयां आजम नगर में नगर निगम सफाई कर्मचारी साफ सफाई करने नहीं आते हैं ! गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे नालियां चोक हो जाती हैं !
गलियों का निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ है ! क्षेत्रवासी शिकायत लेकर वार्ड 20 के सभासद महैलका कुरैशी के पति आरिफ कुरैशी के पास जाते हैं तो वह यह कह देते हैं कि आप ने बीजेपी को वोट दिया है उन्हीं से काम कराओ ! अतः श्रीमान जी से निवेदन है प्रतिक्रिया आजमनगर वार्ड नंबर 20 साफ सफाई गलियों का निर्माण नालियों में से पानी निकासी जल्द से जल्द की जाये ! ज्ञापन में सचिन राजपूत ,रिंकू राजपूत ,महेश ,संजीव यादव आदि शिवसैनिक थे !