कश्मीरियों की दुकानें हटवाई अर्बन हार्ट से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने !

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कश्मीरी को जल्द सामान हटाने का दिया निर्देश।

अर्बन हाट में लगी दुकानों में कुछ दुकान कश्मीरियों की लगी देख विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को सूचना देकर अर्बन हाट पहुंचकर कश्मीरी दुकानदारों को दुकान हटाने का फरमान जारी कर दिया। अर्बन हाट में 1 फरवरी से श्री हरी हरी ग्रामोद्योग द्वारा लगभग 100 दुकाने लगाई गई हैं ! यह दुकाने 1 फरवरी से 4 मार्च तक लगाई जानी है ! इन दुकानों में 19 दुकाने कश्मीरियों की भी थी जो गर्म शालें, गर्म कपड़े बेच रहे थे ! विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी के नेतृत्व में अर्बन हाट पहुंच और उन्होंने कश्मीरी दुकानदारों को जल्द अपना सामान समेटकर जाने का निर्देश दिया ! मौके पर थाना बारादरी की पुलिस भी पहुच गई ! उसने भी कश्मीरियों को जल्द बाजार खाली करने और सामान बांधकर यहां से निकल जाने को कहा ! विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं में दिल चतुर्वेदी के साथ माई कांत शर्मा महानगर मंत्री वरुण सक्सेना महानगर संयोजक बजरंग दल रामाशीष यादव प्रखंड संयोजक ठाकुर राहुल सिंह महानगर सह संयोजक बजरंग दल नीरु भारद्वाज महानगर सह मंत्री अमित शर्मा महानगर सह मंत्री जितेंद्र कश्यप महानगर सह मंत्री और नवीन राजपूत आदि कार्यकर्ता अब हाथ में डटे रहे और कश्मीरियों को 2 घंटे के अंदर बाजार से अपना बोरिया बिस्तर बांधने का निर्देश दे दिया कश्मीर जाने कश्मीरी दुकानदारों ने जल्दी जल्दी अपनी दुकानें समेटना शुरू कर दी और बाज़ार खाली कर दिया ! श्री हरी हरी खादी ग्राम उद्योग के प्रबंधक अनुज कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह दुकान  ७५०० प्रतिदिन के हिसाब से विकास भवन से ठेका लिया था और लगभग 100 दुकाने विभिन्न प्रांतों की लगी थी ! इस प्रकार के दुकाने रायपुर भुवनेशवर अहमदाबाद में लगाई जा रही है ! वहां से भी कश्मीरियों को हटाया जा रहा है ! हम देशवासियों के साथ हैं और हमें किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है तस्वीरों को भी दुकान हटा लेनी चाहिए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि 14 फरवरी को जो हमारी फौज के ऊपर आतकवादी हमला हुआ था उसमें एक हमलावर कश्मीरी भी था यह यहां से पैसा इकट्ठा करके ले जाते हैं और पत्थरबाजों को देते हैं और देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं यह में कतई बर्दाश्त नहीं है हम किसी भी कीमत पर कश्मीरियों की दुकानें या कोई कारोबार नहीं होने देंगे। अर्बन हाट में स्पेक्टर प्रभारी बारादरी केवी सिंह अपने पुलिसकर्मियोंके साथ मौके पर मौजूद रहे और जल्दी-जल्दी कश्मीरियों को अपना सामान बांधने का निर्देश देते रहे।

आल राइट्स मैगजीन से रिपोर्टर अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: