जमात-रज़ा-ए मुस्तफ़ा ने किया करमपुर चौधरी का दौरा !
दरगाह आला हज़रत का संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया के नेत्रव में जमात का प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर करमपुर चौधरी का दौरा किया।
सलमान मिया जैसे ही अपने काफिले के साथ करमपुर चौधरी की जामा मस्जिद पुहचे और लोगो ने उन्हे अपनी अपनी समस्याएँ बताई कि पुलिस बेगुनाह लोगो को पकड़ रही है, जो लोग इस बवाल में नही थे, पुलिस ने इन लोगो के भी नाम मुकदमे में लिख दिए है।दरगाह की तरफ़ से सब को आश्वासन दिया गया की आप लोग बिल्कुल परशान न हो जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का प्रतिनिधि मंडल एडीजी बरेली, डीआईजी और एसएसपी से मुलाकात कर चुका है और अधिकारियो ने आश्वासन दिया कोई भी बेगुनाह पर करवाई नही की जाएगी। आप लोगो को अब कोई भी परशानी आए तो दरगाह पर सम्पर्क करें। करमपुर चौधरी की जामा मस्जिद के इमाम सहादत रज़ा को जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की तरफ़ से राहत सामग्री दी, जो इस गावँ में गरीब और बेसहारा लोग हो उनको आप येह राहत सामग्री तकसीम कर दे। करमपुर चौधरी के जो ज़रूरत मंद लोग है, वोह राहत सामग्री के लिए जामा मस्जिद के इमाम शहादत रज़ा से राब्ता करें। उन्हे राहत सामग्री मोहिया करा दी गई है