Bareilly News : रकम दुगनी करने का लालच देकर लाखो की ठगी।
बरेली ।हर्षित गुप्ता निवासी राजेन्द्र नगर बरेली का है
उनके घर के पास विनायक दर्शन, और एच डी एफ सी नाम की कंपनी रकम दुगनी करने के लिये खोली, मुनेंद्र , सुमित औऱ सोन तारा इसके डायरेक्ट र थे इन लोगों ने हर्षित से 30 हज़ार , पूनम से 30हज़ार और देवेंद्र से 40 हज़ार रुपये कम्पनी लिये और रकम लेकर इसतरह लाखो रुपये लेकर फरार हो गये ,हर्षित ,देवेंद्र, पूनम ने एसएसपी से रकम दिलवाने की गुहार लगाई