IPL 2025 : मीठा देखा नहीं कि मखियाँ भीन भिनाने लगी..आज कल के युवाओं को हो क्या गया है…
हाल ही में नए क्रिकेटर वैभव का बल्ला चलना स्टार्ट ही हुआ अभी वैभव सूर्यवंशी का नाम चलना शुरू ही हुआ है की लड़कियां उनसे प्यार का इजहार करने लगी है। गुजरात टाइटंस की एक फैन ने तो यहां तक कह दिया है कि वह वैभव सूर्यवंशी से शादी करना चाहती है।
मुझे तो इस बात का डर है की ये भी पृथ्वी शाह की जैसे ना हो जाए…अब देखने वाली बात होगी कि सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में इतनी दौलत और शोहरत देखने वाले वैभव सूर्यवंशी किस तरह से इस शोहरत को संभाल कर आगे बढ़ते हैं। आपको क्या लगता है जल्दी और कम उम्र में मिली हुई सक्सेस सम्भाल पायेंगे कि नहीं या लड़कियों और पैसे में बावले हो जाएँगे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन