मेरठ एसटीएफ ने बरेली आकर पकड़ा नशीला पदार्थ

मेरठ एसटीएफ ने बरेली आकर पकड़ा नशीला पदार्थ रिपोर्टर- रोहिताश कुमार स्थान- बरेली मो- 8006699991 मेरठ एसटीएफ ने बरेली में आकर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

नशीला पदार्थ ट्रक के अंदर कच्चे नारियल के बीच में बोरों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से नारियल उतारकर बोरे जब्त कर लिए हैं। पुलिस ट्रक चालक व अन्य से पूछताछ कर रही है। प्रेमनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ट्रक में छह क्विंटल गांजा वरामद किया है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली कि दूसरे राज्य से पानी वाले नारियल की सप्लाई की आड़ में नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है। एसटीएफ ने सूचना को डवलप कर प्रेमनगर थाना एरिया से ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद ट्रक को थाने लेकर जाया गया। यहां पर पुलिस ने पहले एक-एक करके नारियल को नीचे उतारा। जैसे-जैसे ट्रक से नारियल निकले, वैसे ही बोरों में सीज नशीला पदार्थ भी निकल आया मेरठ की एसटीएफ की इस कार्रवाई से बरेली पुलिस भी एक्टिव हो गई। प्रभारी एसएसपी डा. संसार सिंह ने सीओ सिटी को मौके पर भेजा। एसएचओ प्रेमनगर अवनीश यादव, एसएसआई प्रेमनगर अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की। यह नशीला पदार्थ कहां से आया था, बरेली के अलावा इसकी कहां-कहां सप्लाई होनी थी, इसकी पूछताछ एसटीएफ कर रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि बरेली में नारियल पानी की काफी सप्लाई होती है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर नारियल बिक्री के रखा जाता है। अब इस नारियल की आड़ में नशे की तस्करी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी बरेली में बड़े स्तर पर नशे की तस्करी पकड़ी गई है। तस्कर अलग-अलग वाहनों में या तो केविटी बनाकर या फिर किसी खाद्य सामग्री के बीच में छिपाकर नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं। बाइट- रविंद्र कुमार, एसपी सिटी, बरेली

 

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !