#लखनऊ। ये शर्मनाक तस्वीर #lkopolice भिठौली क्रासिंग के पास की है,
दिनभर एक दो रुपये के लालच में मासूम अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर भीख मांगते हैं, ये नजारा हर जगह देखा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदार संस्थाएं और लोग आंख बंद किये रहते हैं, घटना होने पर प्रदर्शन होते हैं।