कैंडल नही, अब लाएं है “रस्सी” फांसी पर अपराधियों को लटका देंगे: CYSS
पटना के कारगिल चौक पर आज एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला जहां सी.वाई.एस.एस आम आदमी छात्र इकाई के द्वारा कैंडल मार्च के जगह एक अनोखा मार्च निकाला गया.
जिसमें आम आदमी छात्र इकाई के सदस्यों ने अपने-अपने हाथों में फांसी का फंदा ले रखा था और उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष हमलोग कैंडल मार्च करके हम लोग थक गए हैं अब तो सीधे अपराधियों को फांसी पर लटका देंगे.
वही आप के छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के सिमरन परवीन ने कहा है कि बेगूसराय के मकरदही निवासी SSB कॉलेज की इंटर की छात्रा सोनाली की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी जाती है और 5 दिन बाद भी जिले के पुलिस दोषियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई , जो कि पूरे पुलिस महकमे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है ,और अगर सरकार इन दोषियों को नही सजा दिलवाती हैं तो हमलोग खुद बिहार की बेटियाँ ने थाणा हैं कि अब हमलोग दोषियों को खुद फाँसी के फंदे पर लटका देंगे ।
हैप्पी कुमार की रिपोर्ट, पटना ।