Bareilly-साहब सिटी स्टेशन के सामने वाली सड़क को भी गड्डा मुक्त्त करवा दीजिये

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने सिटी स्टेशन के सामने वाली सड़क का दौरा किया,सड़क पूरी तरह बद से बदत्तर होती जा रही है,
गड्डो में पानी भर गया और यातायात को निकलने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है और जाम भी लग रहा है,वाहनो के आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं, चौपला ओवरब्रिज से लेकर दुल्हा मियाँ की मज़ार तक सड़क ख़राब हो चुकी हैं ये सड़क बरेली से सीधे देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ती है आसपास के रहने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं पूरी सड़क जर्जर होने की वजह से धूल ही धूल है सांस लेने में भी दिक्कत हो रही हैं और इन गड्डो में गन्दा पानी भर जाने से गन्दगी ही गन्दगी हैं दुकानदारों का व्यापार भी चोपट हो रहा हैं आये दिन लोग एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि जिस तरह सिटी स्टेशन रोड का एक तरफ हिस्सा नगर निगम ने बनाया हैं उसी तरह दूसरी तरफ की सड़क का निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिल सकें जल्द ही सड़क की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर जनता की समस्या से अवगत कराया जाएगा।सड़क निर्माण की मांग करने वालो में पम्मी खान वारसी,अहमद खान टीटू,डॉ सीताराम राजपूत, हाजी साकिब रज़ा खान,अजय गाबा,हाजी उवैस खान,मोहसिन इरशाद,अहमद उल्लाह वारसी,परवेज़ नूरी,शाहबाज़ खान ,आतिफ़ आदि ने मांग की।

  बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !