Bareilly News : एस पी सिटी ,सीओ एवं इंस्पेक्टर कैंट ने वृद्धाश्रम में किया फल और मिष्ठान वितरण
#ssp_bareilly #spcity #bareillypolice #dgpup #bareillytraffic #adgzonebareilly #myogioffice #igrangebareilly #allrightsmagazine #uppolice #cmhelpline1076
बरेली / 2 नवम्बर, 2024 / बुखारा मोड़, बदायूं रोड स्थित वृद्धाश्रम में आज एस पी सिटी श्री मानुष पारिख, सी ओ श्री पंकज श्रीवास्तव एवं इंस्पेक्टर थाना कैंट श्री राजेश कुमार ने संवासियों को दीपावली की शुभकामनायें दी और वृद्धजनों को फल, मिष्ठान व समोसे का वितरण किया।
वृद्धाश्रम की प्रबंधक कांता गंगवार ने बताया कि सभी वृद्धजन अपने बीच पुलिस अधिकारियों को पाकर और उनके आत्मीय व्यवहार से बहुत खुश नजर आये। वृद्धजनों ने भी उनकी उन्नति और कुशलता की कामना करते हुए दुआएं दीं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल