Bareilly-कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा
बरैली थाना इज़्ज़त नगर क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग लगने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। थाना इज्जतनगर के परतापुर चौधरी रोड नम्बर 6 पर रहने वाले सदाकत हुसैन की केयर फूल कॉस्मेटिक के नाम से होलसेल की दुकान है जिससे शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें चार से पाँच लाख का नुकसान बताया जा रहा है। क्षेत्र वासियो ने 112 पर फोन किया घटना स्थल पर पहुची 112 ने फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों को बुलाकर कर आग पर काबू पाया गया दुकान में लगभग चार लाख का सामान जलकर राख हो गया ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !