“भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025” के मसौदे पर टिप्पणियां/सुझाव प्रस्तुत करने की समयसीमा का विस्तार
भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान को एक पंजीकृत सोसायटी से एक सांविधिक निगमित निकाय में परिवर्तित करके तथा अन्य राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईएनआई) के अनुरूप इसके प्रशासनिक संरचना को मजबूत करके इसकी संस्थागत स्थिति को उन्नत करने के लिए “भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025” का मसौदा तैयार किया है।
मंत्रालय द्वारा “भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025” के मसौदे पर जनता से टिप्पणियां/सुझाव आमंत्रित करने के पूर्व नोटिस के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि टिप्पणियां/सुझाव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 दिन बढ़ा दी गई है।
पूर्व-विधायी परामर्श प्रक्रिया के भाग के रूप में, मसौदा विधेयक पर जनता से टिप्पणियां/सुझाव अब 03.11.2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।
सभी इच्छुक हितधारकों से अनुरोध है कि वे अपनी टिप्पणियां/सुझाव 03.11.2025 तक या उससे पहले सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्तुत करें।
मसौदा विधेयक और टिप्पणियाँ प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रारूप मंत्रालय की वेबसाइट (https://new.mospi.gov.in) पर उपलब्ध है। सुझाव ईमेल द्वारा capisi-mospi[@gov.in पर एमएस वर्ड या पीडीएफ प्रारूप में भेजे जा सकते हैं।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल
