एस पी क्राइम ने किया अच्छा काम 42हजार रुपये कराये माफ़ तब मिली लाश
बानखाना निवासी प्रहलाद सिंह की बेटी की इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई श्री राम किशोर अस्पताल में अस्पपाल बालो ने 42 हजार का बिल बनाया कहा 42 हजार दो तब लाश मिलेगी गरीब आदमी प्रहलाद पर पैसे नहीं थे 16 हजार अस्पताल में खर्च कर चुका था सुबह लड़की की मौत हो गई थी तभी प्रहलाद समाज सेवी नदीम शम्शी के पास पंहुचा उसने पूरी बात बताई अस्पताल बाले 42 हजार मांग रहे है में 16 हजार अस्पताल में खर्च कर चुका हूं मेरे पास रुपये नहीं है अस्पताल बाले मेरी बेटी की लाश नहीं दे रहे है पूरी बात सुनकर नदीम शम्शी प्रहलाद के साथ एसएसपी ऑफिस पहुचे और एस पी क्राइम रमेश कुमार भारतीय से मिले उनको पूरी बात बताई मेरी बेटी की लाश नही दे रहे है श्री रामकिशोर अस्पताल मेरे पास रूपए नहीं है तभी एस पी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने थाने फोन किया और आदेश दिया तुरन्त लाश को अस्पताल से दिल बाओ अस्पताल बाले ना दे तो तुरंत मुकदमा लिखो और करवाई करो तभी आधे घंटे के बाद प्रहलाद को उसकी बेटी का शब मिल गया.