जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने विकासखंड भुता के ग्राम पंचायत ककरा खुर्द के ग्राम बिसुरिया स्थित अमृत सरोवर/पक्षी बिहार का किया निरीक्षण
बरेली, 14 जुलाई। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र का जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज विकासखंड भुता के ग्राम पंचायत ककरा खुर्द के ग्राम बिसुरिया स्थित अमृत सरोवर/पक्षी बिहार का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर के चारों तरफ पेड़ लगाकर वृक्षारोपण एवं सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि अमृत सरोवर का निर्माण माह फरवरी, 2023 को कराया गया था, जिसके निर्माण में कुल अनुमानित लागत 13.88 लाख रुपये है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी फरीदपुर, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार फरीदपुर, ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन