मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का ज़िलाधिकारी ने दिया निर्देश
कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 15 दिसम्बर समाप्त हो गयी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर तक इसकी फीडिंग पूरा किया जाना है। समीक्षा में उन्होने पाया कि हर्रैया विधान सभा में 4792 फार्म की फीड़िग हो गयी है। 813 फार्म-6 फीड़िग के लिए अवशेष है। कप्तानगंज में 5760 फार्म-6 प्राप्त हुए है। इसमें 5115 फार्म की फीड़िग हो गयी है। 645 फार्म फीड़िग हेतु अवशेष है। यहाॅ 4507 फार्म-7 के प्राप्त हुए है, जिसमें से 1108 की फीड़िग हो गयी है।
रूधौली विधान सभा में 7548 फार्म-6 के प्राप्त हुए है, जिसमें से 4037 फार्म की फीड़िग हो गयी है। 3511 फार्म-6 फीड़िग हेतु अवशेष है। यहाॅ 2405 फार्म-7 के प्राप्त हुए है, जिसमें से 1069 फार्म की फीड़िग हुयी है। 1326 फार्म फीड़िग हेतु अवशेष है। बस्ती सदर विधान सभा में 3123 फार्म-6 प्राप्त हुए है, जिसमें से 3042 फार्म की फीड़िग हुयी है। 81 फार्म फीड़िग के लिए अवशेष है। महादेवा विधान सभा में 4453 फार्म-6 के प्राप्त हुए है जिसमें से 3621 फार्म की फीड़िग हो चुकी है। 832 फार्म फीड़िग हेतु अवशेष है। यहाॅ 2543 फार्म-7 के प्राप्त हुये है। इसकी फीड़िग का कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने फार्म-8 एवं 8क के अवशेष फार्म की शतप्रतिशत फीड़िग कराने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय मिश्र ने किया। इसमें उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर राजेश सिंह, तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवन जायसवाल, चन्द्र भूषण प्रताप तथा केशरीनन्दन तिवारी उपस्थित रहें।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !