#Hindi news *ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोरा पहुँचे थाना चिनहट वार्षिक निरक्षण का प्रारंभ किया*
ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ लगातार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में जुटे लगातार सड़को पर दिखाई देने और लखनऊ को लॉ एंड ऑर्डर ना बिगड़ने के लिए हर स्तिथि से निपटने के लिए तैयार*
*Jt. CP L&O ने DCP/ADCP E व ACP विभूतिखंड के साथ समाधान दिवस पर कोतवाली चिनहट का वार्षिक निरीक्षण प्रारंभ किया।थाना परिसर/ कार्यालय/बैरक/ मेस/महिला हेल्प डेस्क/माल मुकदमाती/शस्त्रागार आदि का निरीक्षण कर माल का निस्तारण एवं साफ सफाई हेतु दिए निर्देश। निरीक्षण अभी जारी है।*
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !