DIG और ADG ने दी महिला सुरक्षा की सीख

मिशन शक्ति 5.0: बरेली में महिला सुरक्षा के लिए ‘360 डिग्री सपोर्ट’ सिस्टम तैयार, DIG और ADG के नेतृत्व में बड़ी कार्यशाला संपन्न

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को नई ऊंचाई देने के लिए ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत बरेली में एक भव्य कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीजी अमित कुमार शर्मा के विजन और डीआईजी अजय कुमार साहनी के कुशल निर्देशन में आयोजित इस गोष्ठी ने महिला सुरक्षा की दिशा में एक नया रोडमैप तैयार किया है।

GIC ऑडिटोरियम में उमड़ा परिक्षेत्र का पुलिस बल

जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यशाला में बरेली परिक्षेत्र के चारों जनपदों—बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहाँपुर—की मिशन शक्ति टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हाइब्रिड मोड के जरिए प्रदेश की उच्च अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान ने भी मार्गदर्शन दिया।

DGP राजीव कृष्ण ने की सराहना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बरेली परिक्षेत्र में डीआईजी अजय कुमार साहनी और एडीजी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की खुले मन से तारीफ की।


अब शिकायत केंद्र नहीं, ‘सिंगल पॉइंट ऑफ सपोर्ट’ हैं मिशन शक्ति केंद्र

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति केंद्र अब सिर्फ शिकायत दर्ज करने वाली जगह नहीं रह गए हैं।

  • 360 डिग्री सहायता: पीड़ित महिला को मानसिक, सामाजिक, कानूनी और संस्थागत सहयोग प्रदान कर उनके पुनर्वास (Rehabilitation) तक की जिम्मेदारी पुलिस निभा रही है।

  • शुरुआती 10 मिनट की अहमियत: क्लीनिकल साइकोलॉजी विशेषज्ञ मनाली ने पुलिसकर्मियों को सिखाया कि पीड़िता से संवाद के पहले 10 मिनट उसके भरोसे को जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।

  • SOP पर जोर: वरिष्ठ अधिवक्ता शांतनु ने महिला अपराधों की विवेचना के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की बारीकियां समझाईं।


सफलता की कहानी: टूटे घरों को जोड़ रहा मिशन शक्ति

कार्यशाला में आंवला परिवार परामर्श केंद्र के जय गोविंद सिंह ने बताया कि कैसे सफल मध्यस्थता से लगभग 100 पारिवारिक विवादों को सुलझाकर परिवारों को टूटने से बचाया गया। यह मिशन शक्ति की जमीनी सफलता का बड़ा उदाहरण है।

इसके अलावा, सीडीओ देवयानी ने शासन की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी साझा की, ताकि पुलिसकर्मी महिलाओं को सरकारी लाभ दिलाने में भी मदद कर सकें।


बेहतरीन कार्य करने वाली टीमें सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहाँपुर के उन थानों और कर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने महिला सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

इन अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति: कार्यशाला में एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त भूपेन्द्र एस. चौधरी, और एसएसपी अनुराग आर्या समेत भारी संख्या में महिला बीट आरक्षी और मिशन शक्ति प्रभारी मौजूद रहे। अंत में एसएसपी अनुराग आर्या ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प दोहराया।


रिपोर्ट: रोहिताश कुमार (बरेली)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: