धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय ठाकुर श्री श्याम सुंदर सिंह जी की चौथी पुन्यतिथि का आयोजन
आज राम नगर में पूर्व धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख और राम नगर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय ठाकुर श्री श्याम सुंदर सिंह जी की चौथी पुन्यतिथि का आयोजन
उनके निवास स्थान पर किया गया जिसमे सुल्तानपुर जिले के अतिथियों ने शिरकत की , उनके सुपुत्र राज प्रताप सिंह ने पूजा अर्चना कर के उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की मोके पर उनके भाई श्री राम सुंदर सिंह मौजूद रहे। और आल राइट्स न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री अत्रि कुमार पाठक ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. धनपतगंज , रामनगर सुल्तानपुर से वरिष्ठ पत्रकार श्री अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट . #sultanpur