कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे DGP, वहीं दूसरी और अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर की हत्या।
रिपोर्ट:आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)
सासाराम।रोहतास जिले में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज जब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रोहतास जिला में कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
वहीं दूसरी और अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक उषा देवी ताराचंडी की बताई जाती है। बताया जाता है कि एक परिचित ने महिला को बैंक जाने के लिए बुलाया था।
थोड़ी देर के बाद महिला का शव के पास झड़ी में मिला। मुफस्सिल थाना के सुम्भा की घटना है। उषा देवी की उमा से दूसरी शादी थी। मृतक की तीन बेटियां है।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन हत्या का कारण कहीं ना कहीं रिश्तो को लेकर आई कड़वाहट भी हो सकती है। पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।