इनौस जिला सतरीय कैडर कन्वेंशन में पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत कर आंदोलन तेज करने का निर्णय:-सुरेंद्र।

दो दिसंबर को इनौस जिला सम्मेलन ताजपुर में होगा।


समस्तीपुर:- जिले के इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) का जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुआ। वहीँ जिला सचिव राम कुमार के संचालन में सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन में पंचायत स्तर पर विशेष सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाकर सामाजिक सारोकार के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। 15-16 दिसंबर को इनौस का बनारस में आहूत राष्ट्रीय सम्मेलन की संपूर्ण तैयारी के लिए दीवार लेखन, गाँव-पंचायत स्तरीय बैठक करने, जन समस्या को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाने समेत आंदोलनात्मक निर्णय लिए गए। शिक्षा- रोजगार विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ जुमला नहीं जबाब दो-पांच सालों का हिसाब दो नारे के तहत अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर रंजीत राय, मनोज कुमार, चंद्रवीर कुमार, मो० अलाउद्दीन, कृषण कुमार मो० आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, मो० कमालउद्दीन, बबलू कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बतौर अतिथि भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने भी कन्वेंशन को संबोधित किया। वहीँ संघ- भाजपा के द्वारा नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने की निंदा करते हुए 2019 की लोकसभा चुनाव में उसे शिकस्त देने में कमर कशकर युवाओं से लगने की अपील की गई। दो नवंबर को पूसा, तीन नवंबर को सरायरंजन, चार नवंबर को कल्याणपुर, पांच नवंबर को उजियारपुर, 9 नवंबर को समस्तीपुर, 10 नवंबर को ताजपुर प्रखंड का प्रखंड स्तरीय कैडर कन्वेंशन करने एवं दो दिसंबर को ताजपुर में इनौस का जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: