विधुत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ में देशव्यापी हड़ताल
जहाँ एक तरफ विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लखनऊ स्थित शक्ति भवन में निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थन में उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ भी विरोध करने के लिए अपनी रणनीतियां तैयार करने में जुट गया है
अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन सुभाष लाम्बा की अगुवाई में लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की उपस्थित में समस्त विन्दुओ को साझा कर निजीकरण का विरोध जताया व समस्त पदाधिकारियों की सहमति से एक बड़ा फैसला लेते हुए बताया की 29 नवंबर को सम्पूर्ण देश में संघ के समस्त कार्यकताओं द्वारा देशव्यापी हड़ताल किया जाना सुनिश्चित किया गया है
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !