बीजेपी पर रामगोविंद चौधरी का हमला, रावण से की अमित शाह की तुलना

Rajendra Singh | All Rights उत्तर प्रदेश के नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी बरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह पर बड़ा सियासी हमला बोला। चौधरी ने राजनीतिक मर्यादा खोते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तुलना रावण से कर दी।

राम गोविन्द चौधरी ने विधायकों को धमकी मामले में कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। अगर वास्तव में विधायकों को धमकी मिली है, तो इस सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए, और अगर हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा नहीं लग रहा है तो ये उनका अंतिम प्रयास हो सकता है कि मुस्लिम देश से हमको धमकी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीटीसी में उर्दू को खत्म किया। बीजेपी अल्पसंख्यक विरोधी है। बीजेपी वो सारा काम कर रही जिससे समाज में तनाव फैलाया जा सके। यह अकेली ऐसी पार्टी है, जो समाज में तोड़फोड़ करके राजनीति करती है। और जनता से वोट लेने का काम करती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल दंगा करवाते हैं। खुद मुख्यमंत्री पर दंगा भड़काने और दंगा करवाने के केस लगे हुए हैं। ये इतिहास में पहली बार है कि कोई मुख्यमंत्री अपने दस्तखत से मुकदमा वापिस कर रहा है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद, समेत आधा दर्जन विधायकों पर दंगा कराने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: