CM योगी आज आएंगे बरेली, ट्रैफिक डायवर्ट
UP News: दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को श्रद्धांजलि देने आज बरेली पहुंचेंगे CM योगी, शहर में भारी वाहनों की ‘नो-एंट्री’, देखें रूट डायवर्जन
बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बरेली के फरीदपुर से विधायक रहे स्वर्गीय डॉ. श्याम बिहारी लाल को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरेली जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं।
CM योगी का पूरा कार्यक्रम (Schedule)
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह लखनऊ से विशेष विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे:
-
सुबह 10:30 बजे: मुख्यमंत्री का विमान बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
-
श्रद्धांजलि सभा: एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शक्ति नगर जाएंगे, जहां वे विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगे।
-
सुबह 11:25 बजे: मुख्यमंत्री वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
ट्रैफिक अलर्ट: इन रास्तों पर जाने से बचें
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए 3 जनवरी को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
-
भारी वाहनों पर रोक: परसाखेड़ा रोड नंबर-01, विल्वा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झाड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
वैकल्पिक मार्ग: दिल्ली और रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें अब झुमका तिराहा से बड़े बाईपास होते हुए विल्वा, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी के रास्ते निकलेंगे।
-
नैनीताल व पीलीभीत रोड: इस मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को भी बड़े बाईपास की ओर मोड़ दिया गया है।
-
रोडवेज बसों के लिए नियम: बदायूं और लखनऊ से आने वाली रोडवेज बसें केवल इन्वर्टिस तिराहे से सैटेलाइट बस स्टैंड तक ही आ सकेंगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शक्ति नगर आवास से लेकर एयरपोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आम जनता से अपील की गई है कि वे डायवर्जन प्लान को देखकर ही घर से निकलें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
खबरें और भी:-

