Bareilly news : राशन लेने गए युवक से कोटेदार ने की मारपीट, युवक ने खाया ज़हर
बरेली अपने गांव राशन लेने गए युवक से कोटेदार उसके साथी से हो गई मारपीट उन्होंने युवक को पिलाई शराब युवक राशन लेकर घर आया
उसके बाद डिप्रेशन में आकर उसने खा लिया जहरीला पदार्थ परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक को देखने जिला अस्पताल पहुचे पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर । युवक राहुल ने बताया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के बीड़ी फैक्ट्री की गाड़ी चलाने का काम करता है मूल निवासी बीसलपुर के गांव शेरगंज निवासी हु भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर के यहां नौकरी करते है । 20 वर्षीय राहुल पुत्र नन्हे लालभी बीड़ी कारखाने में काम करते है वर्तमान में सभी लोग मॉडल टाउन थाना प्रेम नगर में रहते है युवक का आरोप है राशन लेने के लिए गांव गया था कोटेदार से राशन लेते समय नोकझोक हो गई फिर कोटेदार ओमप्रकाश उसके साथी प्रदीप ने मारपीट शुरू कर दी और मुझे शराब पिला दी तब से राहुल का दिमाग खराब हो गया डिप्रेशन में रहने लगा आज गुस्से में आकर राहुल ने जहरीला पदार्थ खा लिया परिवार बालो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है राहुल को जिला अस्पताल में देखने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर देखने पहुचे । अब राहुल खतरा से बाहर है जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !