CM Yogi: भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई
भूमाफिया और दबंगों की अब खैर नहीं! CM योगी ने जनता दर्शन में दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपराधियों और अवैध कब्जा करने वालों को कड़ा संदेश दिया है। सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अवैध कब्जे पर CM सख्त: “हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं”
जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जमीन कब्जे और आपसी विवाद की शिकायतों पर गौर करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व और कानून से जुड़े मामलों का निस्तारण जिला स्तर पर ही त्वरित और संतुष्टिपरक होना चाहिए।
CM योगी ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों (मंडल, रेंज और जोन) को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए दबंगों के खिलाफ नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।
गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मिलेगी भरपूर आर्थिक मदद
इलाज के लिए सहायता मांगने आए पीड़ितों को भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।” उन्होंने मरीजों से जल्द से जल्द हॉस्पिटल का एस्टिमेट बनवाकर देने को कहा ताकि सरकार तुरंत फंड जारी कर सके।
“सरकार आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। गंभीर बीमारियों के इलाज में सरकार भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।” – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जनता दर्शन में दिखा CM का ‘बाल प्रेम’
कार्यक्रम के दौरान एक खास नजारा तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री अपने चिर-परिचित अंदाज में बच्चों के साथ घुलमिल गए। अभिभावकों के साथ आए नौनिहालों को CM ने दुलारा और उन्हें चॉकलेट भेंट की। बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें।
मुख्य बिंदु:
-
जीरो टॉलरेंस: भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश।
-
त्वरित निस्तारण: राजस्व और पुलिस विभाग को फाइलों के जल्द निपटारे का आदेश।
-
स्वास्थ्य सहायता: गंभीर मरीजों को सरकारी मदद का आश्वासन।
-
अपनत्व: बच्चों को दुलार और ठंड से बचाव की सलाह।

