सीबीआई ने सरकारी धन का गबन करने पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच.ए.एल.) के वरिष्ठ प्रबन्धक (वित्त) एवं अन्यों के विरूद्ध मामला दर्ज किया
सीबीआई ने सरकारी धन का गबन करने पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
सीबीआई ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से प्राप्त एक शिकायत पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 120-बी के साथ पठित धारा 409, 420, 467, 468 व 471 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (वर्ष 2018 में संशोधित) की धारा 13(1)(ए) के तहत वरिष्ठ प्रबन्धक (वित्त), इंजन डिवीजन, कोरापुत, ओडिशा ; एक सहायक (वित्त /लेखा), एच.ए.एल इंजन डिवीजन, कोरपुत तथा निजी व्यक्तियों सहित अन्यों के विरूद्ध मामला दर्ज किया। ऐसा आरोप था कि आरोपी व्यक्तियों ने आपस में आपराधिक षड़यंत्र किया तथा इसके अनुसरण में, एच.ए.एल. इंजन डिवीजन, कोरापुत (ओडिशा) के लोक सेवकों तथा एच.ए.एल. के अज्ञात कर्मियों ने जनवरी, 2018 से अगस्त, 2018 के दौरान बिना किसी सहायक दस्तवजों के, निजी ठेकेदारों व अन्य अज्ञातों के खाते में कथित रूप से 5,01,74,906 रू. (लगभग) स्थानान्तरित कर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (केन्द्र सरकार का उपक्रम) की उक्त धनराशि का गबन किया।
आरोपी व्यक्तियों के कार्यालयी/ आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज/ वस्तुऍं बरामद हुई।
आगे की जॉंच जारी है।