Breilly News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के देहांत पर मंत्री डॉ अरुण कुमार जी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई
देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की माता जी के देहांत पर वार्ड 46 के क्षेत्र वासियों द्वारा वन पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार जी एवं नामी पार्षद पूनम गौतम जी के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बरेली- आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीराबा जी का देहांत होगा जिसका प्रधानमंत्री जी के परिवार के साथ साथ पूरा देश शोक मना रहा है आज हीराबा जी को रामलीला मैदान मे दीपक जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई जिसमे प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा ० अरूण कुमार ने भी शिरकत की ।
इस अवसर पर डा 0 अरूण कुमार ने कहा कि माननीय मोदी जी की माता जी से आज पूरा देश शोकाकुल है उनकी माता जी ने मोदी जी को एक ही मंत्र दिया जीवन जियों शुद्धि से और काम करो बुद्धि से इस मंच का हर व्यक्ति को अनुसरण करना चाहिए । आपका काम ही आपकी पहचान को बताता है ।
अपने कार्यों की वजह से ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है भारत का सर पूरे विश्व में ऊंचा किया है । कार्यक्रम के दौरान राम पाल गंगवार जी विजय मिश्रा जी , अनिल मौर्या जी , नामित पार्षद पूनम गौतम , शशि गौतम , वीरेंद्र कुमार मौर्य जी , नरेंद्र आर्या जी , शिवजी भट्ट जी , अनुराग सक्सेना जी , यू सी जौहरी जी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन