ब्रेकिंग लखनऊ: कोरोना महामारी से जहां पूरा देश, प्रदेश दहशत में है
कोरोना महामारी से जहां पूरा देश, प्रदेश दहशत में है वहीं राजधानी लखनऊ का माहौल भी कोरोना से होने वाली मौतों से गमजदा है
अब लोग भी कोरोना संक्रमण की दहशत से कड़ाई के साथ कर रहे हैं कोरोना कर्फ्यू का पालन कमिश्नरेट पुलिस भी लगातार सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक करती नजर आ रहा है इसी के मद्देनजर थाना बाजार खाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ फिर दिखे सड़क पर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह द्वारा लगातार चलाया जा रहा है चेकिंग और जागरूकता अभियान इसके अंतर्गत आज भी माइक पर बोल कर लगातार लोगों चेतावनी के साथ जागरूक करते नज़र आये इंस्पेक्टरों बाजार खाला थाना बाजार खाला अंतर्गत चहल पहल वाले एवररेडी चौराहे पर किया गया चेकिंग एवं चेतावनी अभियान
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !