एकजुट होकर गरीब असहाय परिवारों की मदद करे ब्राह्मण समाज__पंडित विवेक पांडेय

पूरे रेवती (ब्लाक बाबागंज) में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में प्रयाग संगीत समिति के चर्चित गायक आदर्श आदी का हुआ सारस्वत सम्मान)

प्रतापगढ़। एकीकृत ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन जनपद के ब्लाक बाबागंज में स्थित ग्राम पूरे रेवती (राम रामनगर) में हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हो गया।


उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मंत्रोच्चारण एवं शंखध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विवेक पांडेय ने कैप्टन प्रमोद पांडेय को जनपद प्रतापगढ़ का जिला अध्यक्ष घोषित किया। इस अवसर पर समापन अतिथि के रूप में अयोध्या से पधारे पंडित वैभव कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


सम्मेलन में उपस्थित ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विवेक पांडेय ने कहा कि एकीकृत ब्राह्मण महासंघ लोककल्याण को समर्पित समाजिक संगठन है । आज हमारे समाज में संस्कृत शिक्षा विलुप्तप्राय होती जा रही हम सबको मिलकर प्रत्येक जिले में संस्कृत शिक्षा का प्रचार प्रसार के लिए गुरुकुल की स्थापना करनी चाहिए। साथ ही बच्चों को निःशुल्क संस्कृत शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक जिले में आयुर्वेद चिकित्सालय, गोशाला की स्थापना की जाय।
श्री पांडेय ने संगठन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपस्थित ब्राह्मणों से अपेक्षा किया कि ब्राह्मण समाज एकजुट हो और गरीब असहाय पीड़ित परिवारों की मदद करें।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित ब्राह्मणों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विवेक पांडेय एवं जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रमोद पांडे ने प्रयाग संगीत समिति के चर्चित गायक एवं ग्राम ननौती निवासी आदर्श उपाध्याय (आदी) को ब्लॉक सांगीपुर का अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कै० प्रमोद पांडेय आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें आज जो दायित्व दिया गया है, उसका बखूबी निर्वहन करते हुए मैं जिले के प्रत्येक ब्लाक, तहसील, ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार करने में कोई कसर नहीं उठा रखूंगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंडित देवदत्त पाण्डेय, दिल्ली प्रभारी सुशील शुक्ला , ब्लाक अध्यक्ष बाबागंज पंडित विपिन शुक्ला , पंडित त्रिभुवन नाथ पांडेय , प्रदेश प्रभारी युवाशक्ति आयुष तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: