Blue Dart: नया भारत, नई रफ्तार

India On The Move 2025: ब्लू डार्ट की रिपोर्ट ने खोला राज, आखिर कितनी रफ्तार से दौड़ रहा है नया भारत?

रिपोर्टर: अनिल बेदाग, मुंबई

Mumbai News: दक्षिण एशिया की दिग्गज लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) ने अपनी पहली वार्षिक रिपोर्ट ‘इंडिया ऑन द मूव 2025’ जारी कर दी है। यह रिपोर्ट केवल आंकड़ों का संकलन नहीं है, बल्कि यह बदलते भारत की उस रफ्तार की कहानी है, जो उपभोग (Consumption) और डिलीवरी के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक धड़कन अब पहले से कहीं अधिक तेज और गतिशील हो चुकी है।

जुलाई 2025: ब्लू डार्ट के इतिहास का सबसे व्यस्त महीना

रिपोर्ट में भारत की बढ़ती मांग का एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। जुलाई 2025 में ब्लू डार्ट ने अपने इतिहास का सबसे व्यस्त दिन दर्ज किया, जब महज 24 घंटे के भीतर देशभर में 14,000 टन से अधिक माल डिलीवर किया गया।

  • पीक परफॉर्मेंस: पूरे साल में 20 दिन ऐसे रहे जब शिपमेंट्स की संख्या सामान्य औसत से दोगुनी से भी अधिक दर्ज की गई।

  • भरोसे का नाम: साल 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 4.7 करोड़ सुरक्षित पार्सल डिलीवर कर सुरक्षा और विश्वास की नई मिसाल कायम की है।

लेह की ऊंचाइयों से लेकर -196°C तक: नामुमकिन को बनाया मुमकिन

ब्लू डार्ट की यह रिपोर्ट भारत के दुर्गम इलाकों तक पहुंच की भी पुष्टि करती है। कंपनी ने चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थितियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया:

  1. ऊंचाई पर पहुंच: लेह-लद्दाख जैसे क्षेत्रों में 3,500 मीटर की ऊंचाई पर समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की।

  2. क्रिटिकल हेल्थकेयर: बेहद संवेदनशील टीकों (Vaccines) को –196°C जैसे कड़े तापमान पर सुरक्षित ट्रांसपोर्ट कर जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखी।

बदलते भारत का प्रतिबिंब: सिर्फ लॉजिस्टिक्स नहीं, प्रगति की धुरी

ब्लू डार्ट के मुताबिक, यह रिपोर्ट दर्शाती है कि कैसे छोटे व्यवसाय रातों-रात बड़े हो रहे हैं और रोजमर्रा की जरूरतें अब देश के कोने-कोने तक तेजी से पहुंच रही हैं। ई-कॉमर्स और एक्सप्रेस एयर लॉजिस्टिक्स ने मिलकर देश की गतिशीलता को एक नया आयाम दिया है।

“भारत हर हाल में आगे बढ़ रहा है—और ब्लू डार्ट उसकी इस निरंतर रफ्तार का सबसे मजबूत हिस्सा बना हुआ है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: