भाजपा विधायक और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने अबरार के बयान पर जताई आपत्ति
सुलतानपुर : भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने सपा पर साधा निशाना। बोले, सपा के बड़े नेताओं की चुप्पी ने दर्शाया अबरार अहमद विधायक के बयान के प्रति मौन समर्थन।
समाज को तोड़ने और द्वेष फैलाने का काम करते हैं विधायक अबरार। बसपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी ने भी बयान पर जताई आपत्ति। बोले, अमर्यादित और समाज को तोड़ने वाला बयान
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !