बाइक बाइक की टक्कर में मंजू देवी की मौत देवर मुकेश घायल
बरेली- थाना सिरौली ग्राम मुगल पुर निवासी मंजू देवी अपने देवर मुकेश के साथ नबाबगंज के पास जा रही थी नबाबगंज के पास बाइक ने टक्कर मार दी मंजू देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई | मुकेश देवर घायल हो गया | टक्कर लगने के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया | पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लिया और पुलिस ने घटना स्थल पर से शब् को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |