Bihar News : सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा में पत्रकार के इकलौते बेटे की बेरहमी से हत्या

15 अप्रैल 2019 (सोमवार )

पटना : बिहार में अपराधी का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है और पुलिस-प्रशासन उसके आगे इतना मजबूर है कि जहां जो मर्जी घटना को अंजाम देते रहते हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी तमाशा देखती नजर आ रही है .

बीते दिन पुलिस-प्रशासन के इसी मुक़दर्शिता की भेंट चढ़ गया एक वरिष्ठ पत्रकार का सोलह वर्षीय पुत्र.यह मामला बिहार के सुशासन की ढिंढोंरे पीटने वाले सीएम नीतीश कुमार के गृह नालंदा जिले का है जहां, हिंदुस्तान दैनिक अखबार के बिहारशरीफ संस्करण ब्यूरोचीफ आशुतोष कुमार आर्य का इकलौता 16 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू की अपराधियों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आपको बताते चलें कि हरनौत थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बदमाशों ने एक दैनिक अखबार हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ आशुतोष कुमार आर्य के 16 वर्षीय पुत्र की आंख फोड़कर निर्मम हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार उनका पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू गांव में ही दादी के साथ रहता था। जबकि पिता अपनी पत्नी व बेटी के साथ हरनौत में किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि रविवार को चुन्नू खेलने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो दादी ने खोजबीन शुरू की। थोड़ी देर बाद गांव के उत्तर तालाब के किनारे से चुन्नू का शव बरामद किया गया। उसकी आंख फूटी हुई थी।

आशंका है कि उसे बेहद निर्ममता से सुनियोजित ढंग से मारा गया है। बदहवास पिता व मां अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। जानकारी के अनुसार चुन्नू आशुतोष कुमार का इकलौता बेटा था। उनकी तीन बेटियां हैं। दो की शादी हो चुकी है। तीसरी बेटी की शादी अगले माह 15 मई को होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। अचानक इस वारदात से घर में मातम पसर गया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के मामले में पुलिस सीधे सीधे कुछ भी कहने से बचती दिखाई दे रही है. नालंदा एसपी निलेश कुमार ने बताया कि पत्रकार के बेटे के आंख के पास खुन बह रहा है,शरीर पर किसी और तरहः का कोई घाव नहीं दिख रहा है. मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी. हम मामले की जांच कर रहे हैं,जल्द ही घटना के बारे में सही जानकारी सामने आएगी.आपको बता दें इस घटना के बाद तमाम मीडिया हाउस के लोग पत्रकार संगठन आक्रोशित है .जिसके बाद डीजीपी को मालूम चलने पर मामले को गंभीरता से लिया है ,जिसके बाद DIG ,एफएसएल टीम तथा डॉग सकोड पटना से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. गौरतलब कर दूं कि बिहार भर के पत्रकार घटना के विरोध में काला बिल्ला लगाकर सोमवार को कार्य करेंगे.आपको बता दें पोते के सहारे जी रही दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग भी गमगीन हैं।

सोनू मिश्रा पटना (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: