Bareilly news : नवाबगंज पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को हुए चिन्ह वितरित
पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को हुए चिन्ह वितरित, सारे दिन ब्लाक नवाबगंज और भदपुरा में भारी भीड़भाड़, शांति व्यवस्था के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत।
ब्लाक भदपुरा और नवाबगंज में पंचायत प्रत्याशी अपने समर्थकों साथ चिन्ह लेने पहुंचे जिस कारण हज़ारों की भीड़ जुट गई ब्लाक परिसर में पाँव रखने की जगह नहीं बची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिन भर खासी मशक्कत उठानी पड़ी पुलिस ने ब्लाक को जाने वाले रास्तों पर मोटरसाइकिल सहित तमाम वाहन प्रतिबंधित कर दिए, जिस प्रत्याशी को चिन्ह मिलता उसके प्रत्याशी रैली रूपी शोर शराबा नारेबाजी करते हुए जाते जिस कारण बार बार माहौल गर्माता रहा। ग्राम पंचायत सदस्य व अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अपने चिन्ह लेकर अपने गाँव और वार्डों में पहुंचे जहाँ अनेक प्रत्याशियों ने समर्थकों साथ अवैध रूप से रैलियाँ भी निकलीं।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !