बड़ी खबर : नगर निगम ने बनखंडी नाथ मंदिर के पास से हटाया अतिक्रमण
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी क्षेत्र के बलखंडी नाथ मंदिर के पास नगर निगम की जगह पर अवैध तरीके से लोगों ने दुकानें बना ली थी
और खोके रखकर निगम की जमीन पर कब्जा कर लिया था नगर निगम के अधिकारी अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तल टीम सहित बिल्डोजर से उनको हटाया गया और वही हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई जिस पर नगर निगम ने रेता बजरी ईंट जैसी सामग्री भी जप्त की 20 से 25 दुकानों को हटाया गया और कड़ी हिदायत दी