Bareilly UP बरेली में मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर घायल, असलाह-नकदी बरामद
बरेली में मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर घायल, असलाह-नकदी बरामद सुभाषनगर थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अयान के पैर में लगी गोल एसआई राहुल शर्मा भी गोली की चपेट में आकर घायल हु दोनों को अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने 8000 रुपये अवैध तमंचे, कारतूस वारदात में प्रयुक्त बाइक की बरामद 09 व 13 जून को महिलाओं से कान के कुंडल और पर्स की लूट की घटना को दिया था अंजाम रुपयों को मौज-मस्ती में उडाया अभियुक्तों पर पहले से कई मुकदमे दर् थाना सुभाषनगर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य कर बदमाशों को दबोचा
Breaking बरेली Reporter.. रोहिताश कुमार