Bareilly-UP : फर्जी दरोगा की धमक में रचाई पांचवीं शादी, ससुराल पहुंची दुल्हन के सच्चाई जानकर उड़े होश
बरेली। नवाबगंज क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है एक युवक ने खुद को फर्जी दरोगा बताकर पाचवीं शादी कर ली जब युवती को उसकी सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए।
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में खुद को दरोगा बताकर युवक ने युवती के साथ विवाह रचा लिया। विवाह के बाद जब विवाहिता ससुराल पहुंची तब उसे उसकी सच्चाई पता चली। युवती के मुताबिक युवक उससे पूर्व चार शादी कर चुका है। यह बात भी उससे छिपाई गई थी।
विवाह से पहले आरोपी ने युवती के पिता से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। मामले की जानकारी होने पर जब विवाहिता ने विरोध किया तो ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
घटना की तहरीर विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता के परिजनों ने उसके पति के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। उसने एक नहीं, बल्कि चार-चार शादियां कर रखी हैं। सभी में उसके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं।
इसमें एक महिला जनपद गाजियाबाद, दूसरी थाना क्योलड़िया, तीसरी और चौथी महिला थाना बीसलपुर क्षेत्र की है। उसका सच पता चलने पर युवती और उसके घरवाले हैरान हैं।
नवाबगंज के कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। एक युवक पर फर्जी दरोगा होने का झांसा देकर शादी कर उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़