Bareilly UP : प्रेमनगर के डॉ. एस.के. अग्रवाल नर्सिंग होम पर गंभीर फर्जीवाड़े का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बरेली। शहर के प्रतिष्ठित माने जाने वाले डॉ. एस.के. अग्रवाल नर्सिंग एंड मेटरनिटी सेंटर पर नवजात शिशु को बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुभाषनगर निवासी आकाश बाबू रत्नाकर ने अस्पताल प्रशासन पर बेटे को बदलकर किसी और की बेटी थमा देने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने पहले बेटे के जन्म की पुष्टि की, लेकिन कुछ ही घंटों में रुख पलटते हुए बेटी के जन्म की बात कह दी।
पूरा मामला बुधवार सुबह का है, जब काजल रत्नाकर को प्रसव पीड़ा होने पर प्रेमनगर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सुबह 9:10 बजे डिलीवरी हुई और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संध्या अग्रवाल ने परिजनों को “बेटा होने” की जानकारी दी। लेकिन इसके बाद बच्चा परिजनों को नहीं दिखाया गया। थोड़ी देर बाद एक नर्स नवजात को “जांच” के बहाने अस्पताल के दूसरे यूनिट में ले गई और फिर करीब चार घंटे तक परिजन बेसुध बैठे रहे।
चार घंटे बाद जब अस्पताल की ओर से बताया गया कि प्रसूता ने बेटी को जन्म दिया है, तो परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश है और उनका नवजात बेटा किसी और को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा और प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और स्टाफ से पूछताछ की जाएगी।
डॉ. संध्या अग्रवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया परिवार न्याय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
अब सवाल यह है कि अगर बेटे की जगह बेटी मिली, तो बेटा गया कहां? क्या यह एक संगठित गिरोह का काम है? या अस्पताल की घोर लापरवाही? सच सामने लाने के लिए प्रशासन और पुलिस पर अब जनता की निगाहें टिकी हैं।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट