Moradabad : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रासिटी स्टार्स के तत्वाधान में रामगंगा विहार स्तिथ मिठाई बना में नये साल के उपलक्ष्य में एक पारिवारिक मनोरंजन सभा बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रासिटी स्टार्स के तत्वाधान में रामगंगा विहार स्तिथ मिठाई बना में नये साल के उपलक्ष्य में एक पारिवारिक मनोरंजन सभा बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में क्लब मेंबर्स द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया इसे बाद पूर्व अध्यक्ष अनुभव जी व रूही जी की दादी जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. सचिव भरत अग्रवाल ने पिछले महीने किये गए कार्यों के बारे में बताया एन मीनाक्षी व एन अर्ची गर्ग मीटिंग के कवनर्स रहे।
मीटिंग में विभिन्न प्रकार के गेम्स जैसे एक शब्द से गाना गाना, स्ट्रॉ कपल गेम व स्पेशल होउसे जिसमें गाना गाकर बताना था कि अपकी लाइन कार्नर्स आदि हुए. इसमें क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए भी गेम था. इसके साथ ही क्लब सदस्यों को अपने पसंद के बॉलीवुड कलाकार बनके आये थे था उनके बहूचर्चित डांस करके दिखाया।
मीटिंग में क्लब अध्यक्ष विदुर गर्ग, एन अर्ची गर्ग, क्लब सचिव भरत अग्रवाल, एन आयुषी अग्रवाल,, क्लब ट्रैन रो दिलीप रस्तोगी, एन नमिता रस्तोगी, रो मानिक रस्तोगी, एन ज्योति रस्तोगी, रो अनुज अग्रवाल, रो भारती अग्रवाल, रो नितिन अग्रवाल, एन ज्योति अग्रवाल, रो अरुण दीक्षित, एन संजना दीक्षित, रो माधव अग्रवाल, एन शगुन अग्रवाल, रो अर्चित मित्तल, एन प्राची मित्तल, रो निशांत सिंघल,ऐन गुजन सिंघल, रो शशांक शर्मा, एन ऋचा शर्मा, रो अंकुर अग्रवाल, एन सोनिया अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़