Bareilly-UP : पुलिस ने 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 800 ग्राम चरस बरामद
बरेली थाना नवाबगंज पुलिस ने मिलक पिछौड़ा की पुलिया पर रात्रि गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त 01. मोनू पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम चाड़पुर नवदिया थाना भमौरा जिला बरेली 02. राजाराम पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम चाड़पुर नवदिया थाना भमौरा जिला बरेली को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से लगभग 800 ग्राम चरस (अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख रुपये) बरामद हुई बरामदगी के पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध मु0अ0स0 21/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही संपादित करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तगण का नाम पता 1. मोनू पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम चाड़पुर नवदिया थाना भमौरा जिला बरेली 2. राजाराम पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम चाड़पुर नवदिया थाना भमौरा जिला बरेली
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी 1. 800 ग्राम चरस 2. 400 रुपये व एक अदद मोटोरोला मोबाईल
गिरफ्तार करने वाली टीम 1. उ0नि0 राजकुमार गौतम थाना नवाबगंज, बरेली। 2. उ0नि0 श्री योगेश शर्मा थाना नवाबगंज, बरेली। 3. हे0का0 909 चेतन सिह थाना नवाबगंज, बरेली।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़