Bareilly-UP : एक तमंचा दो कारतूस 315 बोर के साथ एक गिरफ्तार
बरेली। चैकिंग के दौरान थाना बारादरी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस 315 बोर किया बरामद।
थाना बारादरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त रहवर अली पुत्र अफसर अली निवासी वानखाना कोहाडापीर थाना प्रेमनगर को प्राईवेट बस अड्डा सैटेलाईट थाना बारादरी बरेली से मय एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बारादरी में रहवर अली पुत्र अफसर अली के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में उनि सत्येन्द्र कुमार , हेकां चेतन सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश , कांस्टेबल कुर्बान मौजूद थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़