Bareilly UP : डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के रूप में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई
रविवार 29 जून 2025 आज प्रातः 11:00 बजे परम आदरणीय यशस्वी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी की मां की बात सुनी तत्पश्चात स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के रूप में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई
तत्पश्चात वार्ड संख्या 23 इंदिरा नगर के विभिन्न पार्क राजेंद्र नगर बी ब्लॉक बरेली में सेक्टर संयोजक श्री सत्य प्रकाश शुक्ला तथा सेक्टर संयोजक श्री राजीव साहनी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सतीश चंद्र कातिब मम्मा पार्षद वार्ड 23 इंदिरा नगर बरेली पूर्व पार्षद श्रीमती माया सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष श्री आशीष शर्मा रिंकू श्री दीपांशु सक्सेना श्री सत्य प्रकाश शुक्ला सेक्टर संयोजक श्री राजीव साहनी सैक्टर संयोजक अमित सक्सेना एडवोकेट बिन्दु मण्डल उपाध्यक्ष श्री मति तरुण कपूर शुभम अग्रवाल श्री दीपांशु सक्सेना श्री सज्जन श्री d k सिंह श्री राजीव आनन्द छोटू सतीश कुमार श्री चन्द्र प्रकाश सक्सेना श्री विवेक सक्सेना श्री राजपाल श्री शर्मा जी श्री गुलाटी जी आदि उपस्थित रहे अंत में पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने सबका धन्यवाद दिया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन