Bareilly UP : बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
बरेली में भाजपा पदाधिकारी को हवालात में बैठाने और घूस लेने के आरोप में बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पुलिस लाइन से शिवम कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, पुलिस इसे सामान्य बदलाव बता रही है।
बिहारीपुर चौकी क्षेत्र में मिश्रित आबादी की घनी बस्तियां होने से अक्सर तनातनी का माहौल बन जाता है। गिहार बस्ती से शाम को अक्सर मारपीट और हंगामे की शिकायतें आती हैं। इस दौरान बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह पर लोगों से अभद्रता का आरोप लगा।
भाजपा पदाधिकारी ने लगाया था ये आरोप तिलक कॉलोनी निवासी भाजपा मढ़ीनाथ मंडल के उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि वह मंगलवार रात परिचित की सिफारिश करने चौकी गए तो प्रभारी ने कोतवाली लाकर उन्हें हवालात में बंद कर दिया। सुबह एक सिपाही के जरिये बीस हजार रुपये लेकर छोड़ा।
फिर उनके भाई से दस हजार रुपये लेकर दूसरे पक्ष से समझौता भी करा दिया। बताया कि उनकी शिकायत पर एसएसपी ने सीओ प्रथम को जांच व कार्रवाई का आदेश दिया। फिर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि बिहारीपुर चौकी पर पुलिस लाइन से दरोगा शिवम कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। वहां के चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। अभद्रता, घूसखोरी जैसी किसी शिकायत से इसका मतलब नहीं है। यह सामान्य बदलाव है।
गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाही निलंबित
गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर उनकी विभागीय जांच शुरू कराई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह तीन मई से गैरहाजिर हैं। यूपी 112 पर तैनात सिपाही सावन कुमार 27 मई से, पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार दो जून से व सिपाही सूरज कुमार छह नवंबर 2024 से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसी तरह भमोरा थाने का सिपाही अमित कुमार चार जून से गैरहाजिर है। इन सभी को निलंबित कर जांच बैठाई गई है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट