Bareilly-UP : कलेक्ट्रेट पर डीएम नें फहराया झंडा

#dmbareilly #cdobareilly #bareillykikhabar #commissionerba1 #cmhelpline1076 #news #blyinformation #blysmartcity #nagarayukt #bareillyvc #ssp_bareilly #bareillypolice

बरेली। 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्रीय गान गया स्कूल की छात्राओं ने देश भक्ति गीत सुनाए।

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार वालों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया। और बरेली फोटोजर्नलिस्ट एसोशिएशन के कैलेंडर का विमोचन किया । गरीब लोगों को कम्बल वितरण किए।

जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा 26 जनवरी 76वां गणतंत्र दिवस है इस अवसर पर जिलाधिकारी के रूप में जनपद बरेली के समस्त नागरिकों को और समस्त भारतीयों को शुभकामनाएं देता हूं आज पूरे जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थान सरकारी ऑफिस में झंडारोहण किया जा रहा है जितने भी मलिन बस्ती हैं जितने भी ओल्ड एज होम हैं अन्य आश्रम है वहां पर अस्पताल हो या जेल में कैदी हो उनका फल वितरण किया जा रहा है

उनके बीच में दिनभर का सांस्कृतिक कार्यक्रम है वाद विवाद प्रतियोगिता है कि पूरे जनपद में गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद आपने देखा कि यहां से बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानी है जो अभी जीवित नहीं है लेकिन उनके परिवार वालों को सम्मानित किया गया मैंने लोगों से अपील भी की है कि जितने भी स्वतंत्रता सेनानी है उनके परिवार वालों का अगर किसी भी ऑफिस में कोई आवेदन करने को पूरा रिस्पेक्ट दिया जाए ताकि उन्हें भी प्राउड फील हो कि उनके पूर्वज जिन्होंने इसी के साथ में पुनः सब कुछ क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रधानमंत्री जी ने एक लक्ष्य रखा है कि 2025 तक पूरे भारतवर्ष को टीवी मुक्त किया जाएगा

अन्य प्रधानमंत्री जी के सपने को सरकार करने के लिए जनपद बरेली में टेस्ट करके 20000 से ज्यादा टी बी रोगियों को खोजा गया है जिन्हें हम ₹1000 प्रति रोगी देते हैं इसके साथ-साथ पोषण पोटली भी देते हैं और हमने इसको समस्त अधिकारियों का कई बार बैठक करके विजिट करके एक लक्ष्य रखा है कि हम जल्द से जल्द इसको सेजल जानकार आने की हर संभव कोशिश करें 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया था क्योंकि 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था कल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया गया था क्योंकि 25 जनवरी 1950 को इसी आया यानी भारत निर्वाचन आयोग गठन हुआ था और आज 26 जनवरी हम लोग मना रहे हैं 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं क्योंकि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान भारतीय संविधान लागू हुआ तो इस अवसर पर मैं पुनः सबको शुभकामनाएं देता हूं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: