Bareilly : कब्रस्तान में हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया
#dmbareilly #cdobareilly #bareillykikhabar #allrightsmagazine #सांसद_छत्रपाल_सिंह_गंगवार #blyinformation #Blysmartcity #BareillyVc #ने_कब्रस्तान_में_हो_रहे_अवैध_निर्माण_रुकवाया_गिराने_के #निर्देश
बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर बनी 30 साल पुरानी मजार पर बिना अनुमति के नया निर्माण कर दिया गया। प्रशासन को शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई और अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने 100 से अधिक लोगों को पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद किया है।
यह मामला तब सामने आया जब बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने गुरुवार को रास्ते से गुजरते हुए इस निर्माण को देखा। उन्होंने तुरंत एसडीएम तृप्ति गुप्ता को फोन कर इस पर कड़ी नाराजगी जताई। एसडीएम के निर्देश पर हलका लेखपाल संजय सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा गया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। निर्माण कार्य में 20 फुट ऊंचे पिलर खड़े कर लिंटर डाल दिया गया था। प्रशासन ने इसे अवैध घोषित करते हुए तुरंत हटाने के आदेश दिए।
अवैध निर्माण करने वालों ने कार्रवाई के डर से खुद ही लिंटर में लगी बांस-बल्लियां हटानी शुरू कर दी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को आश्वासन दिया है कि शनिवार तक पूरा निर्माण हटा दिया जाएगा।
निर्माण करने वाले लोगों का दावा है कि लगभग 40 साल पहले इस स्थान पर पांच लोगों को दफन किया गया था और उनके ऊपर एक छोटी मजार बनाई गई थी। मजार पुरानी होने के कारण बारिश के दौरान छत टपकने लगी थी, इसलिए नया निर्माण कराया जा रहा था।
शाही थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया कि 100 से अधिक लोगों का पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद किया गया है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, और ग्रामीणों ने स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटाने की बात कही है।