Bareilly UP : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद
बरैली: कांग्रेस पार्टी द्वारा आज स्टेशन रोड स्थित ग्रीन हवेली हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा, “अगर राजीव गांधी आज जीवित होते, तो भारत विश्वगुरु बन चुका होता। उनके दूरदर्शी नेतृत्व की आज भी देश को जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा कि राजीव गांधी की कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी।
पूर्व प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की वहा दूरदर्शी नेता थे जिन्होने भारत मेँ आधुनिक तकनीक, संचार क्रांति एवं युवा शक्ति को बढ़ावा देने का कम किया उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा का श्रोत रहेगा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंडित राज शर्मा ने कहा, “आज हम जिस डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, उसकी नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी। देश को आधुनिकता की दिशा में आगे ले जाने में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
युवा प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कहा की राजीव जी देश के हर युवा के लिए प्रेरणा श्रोत हैं आज का डिजिटल इंडिया राजीव जी के देन हैं।
इस मौके पर पंडित राज शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला,डॉ. दत्त राम गंगवार, श्याम पाल सिंह, सुरेंद्र सोनकर, गुड्डू अंसारी, चेत राम,मोहम्मद हसन, ऐश्वर्यन मौर्य, जुबेर खान, कल्लू खान,यासीन कुरैशी,रौफ अहमद, मुस्ताक खान, अफसर खान, निज़कत हुसैन, शिव शंकर शर्मा, राहुल शर्मा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और राजीव गांधी अमर रहें के नारों के साथ किया गया।
भवदीय
पण्डित राज शर्मा
सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
9897058445
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन