Bareilly-UP : भारतीय किसान यूनियन टिकैट ने कमिश्नर से की शिकायत
बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैट ने कमिश्नर को शिकायत करते हुए कहा कि अगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपनी ड्यूटी को सही तरह से करें तो हजारों गरीबों की जमा पूंजी बर्बाद ना हो उन्होंने बताया कि किसी भी कृषि भूमि में बिना बीडीए से नक्शा पास किए अवैध कालोनियां विकसित नहीं कि जा सकती यह मुख्यमंत्री व बीडीए के सख्त निर्देश हैं।
जिनको समाचार पत्रों द्वारा जनता को भी सूचित किया जाता आया है। उन्होंने कहा कि बीडीए लगातार निर्माणों को ध्वस्त कर रहा है। परंतु यह कालोनियां जिम्मेदार अधिकारियों एवं इंजीनियरों के रहते हुए विकसित कैसे हो जाती है इसका कोई जवाब नहीं है।
कृषि भूमि में एक प्लांट बेचकर उसमें बुनियाद खोदकर एक रेट बजरी इत्यादि इकट्ठा कर निर्माण शुरू किया जाता है परंतु अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती ऐसा कैसे हो सकता है अगर ऐसे निर्माणों को तत्काल रूप से ध्वस्त कर सामग्री को जब्त कर लिया जाए तो हजारों गरीब लोगों को बर्बाद होने से रोका जा सकता है क्योंकि गरीब लोगों को नहीं पता होता कि यह कॉलोनी कैसी है कॉलोनी या विकसित होने के बाद वह मजदूरी कर जमा की गई पूंजी से मकान खरीदने हैं और बीडीए के अधिकारी उनको ध्वस्त कर देते हैं जिससे तमाम गरीबों का पैसा बर्बाद हो जाता है।
ग्राम परसौना में इश्तियाक अली शाह पुत्र नाथू शाह गाटा संख्या 24 बात 25 तहसील में कृषि भूमि के शहर खातेदार सलमा शमशाद अली शाह इश्तियाक अली शाह ने मोहम्मद रईस कृषि भूमि में बंटवारा किया गया तब बीडीए से नक्शा पास कराए बिना अवैध कालोनियां विकसित कर रहे हैं और बुनियाद खोदकर अवैध निर्माण करा रहे हैं। शिकायत करने वालों में यूनियन के सचिव नईम उद्दीन, ग्राम अध्यक्ष पीर खां, इलियख्स, प्रदीप, संदीप, राकेश आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़