Bareli News: बरेली के विनायक हॉस्पिटल एक बार फिर आया सुर्खियों में….
बरेली : शहर के चर्चित अस्पताल में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विनायक हॉस्पिटल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है
और साथ ही प्रशासन किन नजरों में भी है लेकिन इस पर शिकायत मिलते ही बरेली के सीएमओ डॉ एसके गर्ग तुरंत कार्यवाही करवा रहे हैं। रिपोर्ट बदलने का मामला आया सामने विनायक हॉस्पिटल में एक बार फिर रिपोर्ट बदलने को लेकर के विवाद हो गया गुरुवार को एक मरीज की मृत्यु हो गई जिसके बाद जब उनके परिजनों को उनका शव सौंपा गया और डिस्चार्ज के पेपर तीमारदारों को दिए गए तो देख कर के हैरान हो गए उनके मरीज का इलाज किसी और चीज का चल रहा था और उन्हें रिपोर्ट किसी और चीज की दे दी गई। अस्पताल में भर्ती जगदीश चंद्र गुप्ता के परिजनों ने बताया कि उन्हें 10 मई को विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था , उनके पिता की ऑक्सीजन 92% थी उचित समय अस्पताल वालों ने उनका एक्स-रे करवाया और ब्लड की जांच करवाई 506 दिन के बाद सुधार नहीं दिखा तो परिजनों ने एक्स-रे और जांच दूसरे हॉस्पिटल में दिखाएं उस हॉस्पिटल के डॉक्टर को जब मरीजों ने एक्सरे दिखाया तो उन्होंने कहा कि वह एक्स-रे उनके पिता का नहीं है विनायक हॉस्पिटल में पेशेंट मंजू चौहान का भी एक से लेकर विनायक हॉस्पिटल पहुंचे वहां डॉक्टर को बताया तो उन्होंने स्टाफ को डांट कर एक्स-रे दिलवाया मंजू चौहान के एक्स-रे को चंद्र गुप्ता के एक्स-रे के साथ बदल दिया गया। परिजनों ने बताया कि चंद्रगुप्ता का इलाज सही से ना होने के कारण उनकी मृत्यु 18 मई को हो गई अस्पताल वालों ने डर की वजह से वेंटिलेटर लगा दिया और बोलते रहे कि चंद्र गुप्ता की हालत सीरियस है जब दिमाग दारू ने गुस्से में आकर उनकी तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने 20 मई को बताया कि उनकी मृत्यु हो गई है।
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट