Bareilly UP : वीवीआईपी आगमन को लेकर जिले में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की
बरेली। वीवीआईपी आगमन को लेकर जिले में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
खास बात यह है कि इन दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार—315 बोर के दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया कि इलाके में दबदबा बनाए रखने के लिए वे हथियार साथ रखते थे।
गिरफ्तारी की पहली बड़ी कार्रवाई 29 जून को मानसिक चिकित्सालय रोड पर हुई, जहां पुलिस ने संजय लहरी (39) को दबोचा। वह बिथरी चैनपुर का निवासी है और पहले से ही जुआ अधिनियम के तहत तीन बार गिरफ्तार हो चुका है—वर्ष 2017, 2018 और 2021 में। पुलिस को उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
दूसरी गिरफ्तारी सम्राट अशोक नगर कॉलोनी रोड से की गई, जहां से संजू उर्फ लल्ली पंडा (28) को गिरफ्तार किया गया। वह कालीबाड़ी, वाल्टूनगंज का रहने वाला है और इसके खिलाफ भी आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। 2021 में उस पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है और 2024 में भी उस पर विभिन्न धाराओं में मामला चल रहा है।
मुख्य धंधा जुआ, दबदबा दिखाने के लिए हथियार
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उनका असली धंधा जुआ खिलवाना और खुद खेलना है। इलाके में अपना खौफ बनाए रखने के लिए वे हथियारों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस के मुताबिक, इनका नेटवर्क आस-पास के कई इलाकों में फैला हुआ है और ये लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त थे।
हथियार बरामद, मुकदमा दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
थाना बारादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि उनका इस्तेमाल किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में तो नहीं हुआ। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वीवीआईपी मूवमेंट में पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई
गौरतलब है कि बरेली में वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है। बारादरी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि अपराधियों के मनोबल पर भी बड़ा प्रहार है।
बरेली पुलिस ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि चाहे कोई भी हो, अपराध और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट