Bareilly UP : बारादरी परिसर में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी कर पुलिस ने गुरुवार को कबाड़ियों की भीड़ जुटा दी।
बरेली। बारादरी परिसर में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी कर पुलिस ने गुरुवार को कबाड़ियों की भीड़ जुटा दी। कुल 30 गाड़ियों की बोली लगाई गई, जिसमें मोटरसाइकिल, स्कूटी, कार और टेंपो शामिल थे। आखिर में ये सभी वाहन 4.36 लाख में कबाड़ी हसीब खान के नाम नीलाम हुए।
दरअसल, जिलाधिकारी के आदेश पर ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मौके पर बनी तीन सदस्यीय कमेटी अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, सीओ सिटी तृतीय और एआरटीओ की मौजूदगी में नीलामी कराई गई।
नीलामी में बरेली समेत आसपास के इलाकों से 71 कबाड़ी पहुंचे। सभी ने 1-1 लाख की सिक्योरिटी मनी जमा की। तीन राउंड में बोली चली। सबसे ऊंची बोली मौ. हसीब खान निवासी वली नगर, थाना शाही ने 3.70 लाख लगाई। उस पर 18 जीएसटी जोड़कर कुल कीमत 4.36 लाख हो गई। 26 मोटरसाइकिल/स्कूटी, 2 टेंपो और 2 कारें शामिल रहीं।
इस पूरी नीलामी के दौरान थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक रोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल रवि सिंह भी मौजूद रहे। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में चल रहे वाहन निस्तारण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी नीलामी होती रहेंगी, ताकि थानों में कबाड़ बन चुकी गाड़ियों से परिसर खाली किया जा सके।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट